top of page

CORONAVIRUS (COVID-19)

क्या है कोरोना वायरस?


कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है। इसके अलावा कोरोना वायरस से SARS और MERS जैसी जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं। इस वायरस का नाम इसके शेप के आधार पर रखा गया है। ये वायरस जानवरों और इंसान दोनों को एक साथ संक्रमित कर सकता है। शोध में सामने आया है कि यह कोरोना वायरस सांपों से इंसान तक पहुंचा है। यह वायरस ऐनिमल्स से संबंधित है और मीट के होल सेल मार्केट, पोल्ट्री फर्म, सांप, चमगादड़ या फर्म एनिमल्स के जरिए ह्यूमन में आया है।

                                                    कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं? 
 

कोरोना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-

  1. नाक बहना

  2. सिर में तेज दर्द

  3. सूखी खांसी

  4. गला में खराश और दर्द

  5. थकान और उल्टी महसूस होना

  6. सांस लेने में तकलीफ आदि

  7. निमोनिया

  8. ब्रॉन्काइटिस

                                                            कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?
 

स जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। WHO ने कुछ गाइडलाइंस भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके 
 

- बीमार मरीजों की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जाए
- रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें

- जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें
- हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
- खांसी या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें
- अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं
- पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें

NOTE -

आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप घर पर रहें। इससे प्राण बचेंगे।.
यदि आप चिंतित हैं, तो हॉटलाइन को 1800 675 398 (24 घंटे) पर फोन करें.
यदि आपको दुभाषिए की ज़रूरत है, तो TIS National को पर फोन करें।.
कृपया ट्रिपल ज़ीरो (000) पर फोन आपातिक स्थितियों के लिए ही करें।.

bottom of page